LADKO KI ZINDAGI AASAN NAHI HOTI-लड़को की जिंदगी आसान नही होती-MONIKA SINGH

Poetry Details:-

LADKO KI ZINDAGI AASAN NAHI HOTI-लड़को की जिंदगी आसान नही होती-ये एक नये विषय पर सुंदर कविता को लिखा एवं प्रस्तुत MONIKA SINGH ने किया है।

करते है फरमाईशे पूरी ये सबकी,और अपनी जरूरतो का जिक्र तक नही करते
जी हाँ ये लड़के ही है जनाब जो उठा रखते है जिम्मेदारियाँ कंधो पर मगर उफ तक नही करते

यू तो दिल में समंदर भरा है इनके पर आँखो मे कभी नमी नही होती
और जितना सोचते है हम लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती
घर मे बड़े है या छोटे कंधे हमेशा जिम्मेदारियो से भरे रहते है
अपने परिवार की ही खातिर ये अपनो से दूर रहते है
घर वाले परेशान ना हो इनकी फिक्र मे इसलिये फोन पर हर बार मै ठीक हुँ ही कहते है
लड़के की विदाई मे तो जमाना रोता है और इनके घर छोड़ जाने की चर्चा कुछ खास नही होती
जितना सोचते है हम लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती
माँ के लाडले बेटे है बेशक पर अपनी अलग पहचान बनानी पड़ती है
एक नौकरी की खातिर सैकड़ो ठोकर खानी पड़ती है
कभी हर बात मे ढेरो नखरे होते थे जिनके बाहर रह कर सारी फरमाईशे भुलानी पड़ती है
कुछ लड़को को जरूरते जगाये रखती है और कुछ को जिम्मेदारियाँ सोने नही देती
जितना सोचते है हम लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती
फिर एक वक्त वो भी आता है इन्हे प्यार होता है
एक तरफ इनकी गर्ल फ्रेंड दूसरी तरफ परिवार होता है
जिंदगी को चुने तो घरवाले नाराज,घरवालो की सुने तो सर पर बेवफाई का ताज होता है
किसी भी हालत मे उलझने इनकी कम नही होती
जितना सोचते है हम लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती
किसी भी हाल मे शांत रहने का हुनर इनमें कमाल होता है
चीजो को सोचने समझने का नजरिया भी बेमिसाल होता है
छोटी छोटी बातों पर ये अपना धीरज नही खोते
पर इसका ये मतलब नही इन्हे दर्द नही होता या इनके जज्बात नही होते
परेशानियाँ तो इनकी राहो मे भी आती है,पर उनसे इनकी हिम्मत कभी कम नही होती
जितना सोचते है हम लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती
यारो के ये यार कहलाते है,निभाते है ये साथ तब भी जब सब साथ छोड़ जाते है
घर मे पापा के सामने जिनकी जुबां नही खुलती,वो बाहर निगाहो से ही कमाल कर जाते है
माँ बहन बेटी गर्ल फ्रेंड सब से हर रिशता बखुबी निभाते है
दोस्तो की दोस्ती से बढकर इनके के लिये कोई चीज नही होती
जितना सोचते है हम जनाब लड़को की जिंदगी उतनी आसान नही होती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *