First Kiss, Cigarette and Wapas Aana Mat | Love poetry 2022-Manhar Seth

Poetry Details

First Kiss, Cigarette and Wapas Aana Mat | Love poetry 2022-इस पोस्ट मे शाहरुख सिद्दिकी,विशाल,आसिम फिरोजपुरी और Manhar Seth के द्वारा लिखी गयी गज़ल और शेर पेश किये गये है जो कि Manhar Seth द्वारा प्रस्तुत किया गया है ।

तुझसे इश्क करके देख लिया,अब काम कोई और है
तुझे बिना पाये खो दिया,अब अंजाम कोई और है
हम छुपाना चाहते थे अपना नाम तेरी मेंहदी मे कभी
पर आज उन्ही हाथो में ढुंढता अपना नाम,कोई और है


मुझसे इश्क करते हुये घबराये पहले तुम ही थे
हमारी मोहब्बत में शर्माये पहले,पहले तुम ही थे
ये माना कि तुझे बांहो में पहले मैने भरा था
पर मेरे होंठो के पास आये पहले,पहले तुम ही थे

 

जो किया था वो वादा गलत नही था,मै भी लेकिन इतना ज्यादा गलत नही था
ये माना कि तेरे होंठो के पास आया था,लेकिन मेरा इरादा गलत नही था [शाहरुख सिद्दिकी]

 

शाम हुआ करती थी,मै घर रोशन करता था
कितना कुछ तो मै बेमन करता था
तेरे हाथो में सिर्फ हम ही जँचते थे
दावा सोने का कंगन भी करता था
दुनिया मुझसे सिर्फ मोहब्बत करती है
वो दिवाना पागलपन भी करता था
तुम तो कहते थे कि इक दिन छू लोगे
छू लेते ना ,मेरा मन भी करता था [विशाल]

 

नही था ध्यान कुछ तोड़ते हुये सिगरेट
मैने तुझको छोड़ दिया छोड़ते हुये सिगरेट
मैने उससे पूछा मुझे क्यो छोड़के जा रही हो
उसने अहिस्ता से कहा मुँह मोड़ते हुये “सिगरेट”

 

लड़ सको दुनिया से जज़्बो में वो शिद्दत चाहिये
इश्क करने के लिये हमे इतनी तो हिम्मत चाहिये
कम से कम मैने छुपा ली सिगरेट तुम्हे देख कर
ओर इस लड़के से तुम्हे कितनी इज्जत चाहिये [आसिम फिरोजपुरी]


अब तुम्हे मुझे छोड़े हुये कुछ 1 साल 3 महीने और 16 दिन हो चुके है
इस समय में हम ओर लड़कियों की बांहो में मदहोश हो चुके है
हाँ,ये गलत तो नही है कि तुम्हारी याद आती नही है
हाँ,लेकिन सुबहो शाम आती नही है
आज मेरे पास कलम है,कागज है,शायरी है
दिल मे बुझ चुकी इस आग को फिर से जलाना मत
अब मै तुम्हे भूल चुका हुँ,अब तुम वापस आना मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *