Bewafa Tera Masoom Chehra-बेवफा तेरा मासूम चेहरा-Jubin Nautiyal

Bewafa Tera Masoom Chehra-बेवफा तेरा मासूम चेहराहिन्दी गाने को Jubin Nautiyal ने गाया है,गाने को Rashmi Virag ने लिखा है और Rochak Kohli ने गाने मे म्युजिक दिया है।

वो भी क्या दिन थे यार,
तुम्हें देखकर सारी यादें ताज़ा हो गयी
तुम्हारे गले खनक और आयात की पायल की छनक
पूरा मोहल्ला गूँज उठा था..
दिल लगा भी लिया इशक भी कर लिया चाँदनी रात में हमने तारे गिने
दिल लगा भी लिया इशक भी कर लिया चाँदनी रात में हमने तारे गिने
ख़्वाब जैसा कोई ख़्वाब थी ज़िंदगी नींद टूटी तो आया समझ ये हमें
राह वो जिसपे मैं चल रहा था उसकी कोई भी मंज़िल नहीं है
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
ख़ूबसूरत बहुत है तू लेकिन दिल लगाने के क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
हो मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद है
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद है
आज भी महफ़िलों में तेरे और मेरे
नाम पहले की तरह ही मशहूर है
मेरे बरबादियों की वज़ह में
कहते हैं की तू शामिल नहीं है
क़त्ल बाज़ार में हो चुका हूँ
फिर भी तू मेरा क़ातिल नहीं है
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
कभी इस ओर कभी उस ओर चले जाते हो
मोहब्बत हमसे वफ़ा ग़ैरों से ये हुनर कहाँ से लाते हो
करवट बदल लेता हूँ मैं आजकल
जो कभी मेर ख़्वाबों में तूम चले आते हो..
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी है तूने सुनायी मुझे
मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़ख़्म हैं सम्भाले जो तूने दिए थे मुझे
अब धड़कता है सीने में मेरे
है वो पत्थर कोई दिल नहीं है
ज़िंदगी भर जिसे मैंने चाहा
ज़िंदगी भर जिसे मैंने चाहा
मरके भी मुझको हासिल नहीं है
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के क़ाबिल नहीं है
भूल जाने के क़ाबिल नहीं है भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

 

Singers: Jubin Nautiyal

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Rochak Kohli

More Songs..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *