Poetry Details:-
Tum Usey Jaane Dena – तुम उसे जाने देना -Lovely Sharma –इस पोस्ट में जो कविता प्रस्तुत की गयी है ,जो कि Lovely Sharma द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया है।
तुम्हारे जानने से पहले,उसके जाने से पहले
सब खतम हो चुका होगा
शिकवे गिले जताने से पहले
मुँह मोड़ कर जाने से पहले
सब खतम हो चुका होगा
ना वक्त तुम्हारे हाथ मे होगा
ना किसी पे कोई हक
एक झटके मे सारे वादे टूट के बिखर जायेगे
पल भ्रर मे ही सारे रिशते चूर चूर हो जायेंगे
उस वक्त..उस वक्त हो सकता है कि कुछ समझ ना आये
हो सकता है कि दिल संभल ना पाये
हो सकता है कि महज गुस्सा हो
हो सकता है रिश्ता ही कच्चा हो
होने को तो कुछ भी हो सकता है
रुठ जायेगी रातें भी
बहक जायेगी यादें भी
ठीस उठेगी दिल मे पल पल
नम रहेगी आँखे भी
मुश्किल होगा खुद को समझाना
पर तुम कुछ भी करके संभल ही जाना
क्योकि शायद..शायद यही सही भी हो
और वक्त की जरुरत भी
शायद साथ यही तक हो,सदा का नही
शायद ये बस चाहत हो,प्यार नही
शायद शायद के खेल मे
तुम खुद को हार के आना
यादो को दफना कर सारी
तुम उसको जाने देना
जाने देना हर उस वादे को
जो आँखो में आँखे डालकर ता उम्र निभाने के किये थे
जाने देना हर उस अहसास को
जो उसके कांधे पर सर झुका के किये थे
जाने देना हर उस जज्बात को
जो उसके सीने से लग कर उमड़े थे
जाने देना जाने वाले को
जो कभी आये ही नही थे
रोकर बिलखकर तड़प कर तुम जाने देना
तस्वीरो मे बस यादे रखना
यादो मे बुनियादे रखना
बुनियाद कच्ची थी तुम ये समझना
खुद को बहला फुसला कर,बस जाने देना
और सुनो….
जब वो चला जाये फिर बिखरना मत
उसके यादो की गलियो से गुजरना मत
मिल जाये नजर किसी मोड़ पर
उसको देख के पीछे पलटना मत
अपनी पलको को फिर भिगाना मत
अब वादा करो खुद के सिवा कभी किसी को इतना चाहना मत