Teri Ankhon Mein-तेरी आखो मे-Divya K|Darshan R|Neha K

Teri Ankhon Mein-तेरी आखो मे –गाने को गाया है Darshan Raval & Neha Kakkar ने। गाने मे म्युजिक है Manan Bhardwaj का और गाने को लिखा है Kumaar ने।

हा कर देना छोटी मोटी गल्तियो को माफ
इतना सा बस एहसान कर दे
कर देना छोटी मोटी गल्तियो को माफ
इतना सा बस एहसान कर दे
तु जो है नाराज मेरी सांसे ना चलें
मान जा तु जीना ये आसान कर दे
तु खोल मेरे दिल को और लेले तलाशी
कोई भी मिलेगा ना तेरे सिवा तेरे सिवा

तेरी आखो मे दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आखो मे भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आखो मे दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आखो मे भी तुझे दिखता है क्या

भर के रखती हू जेबें
मै मे दिल की अपनी
बोल कितना तु मांगे उधार
जो मै प्यास के बूंदी तु मांग तो सही
बोल कितना तु मांगेगा प्यार
्बैठा है गुस्सा तेरी नाक पे ऐसे
थोक दिया तुझको मैने छोड दिया जैसे
मर के भी छोडू ना तु मानेगा कैसे
निकाल ना जुबान से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करुगा
के तु देगी शबासी
मिसाल मे दुंगा
अपने प्यार की बडा
तेरी आखो मे दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आखो मे भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आखो मे दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आखो मे भी तुझे दिखता है क्या

इशक को ओढ लें सब हदें तोड दे
आज दोनो मिल के इक नये रिशते को जोड दें
इशक को ओढ लें सब हदें तोड दे
आज दोनो मिल के इक नये रिशते को जोड दें
तु बोले ना मुझे कुछ
और मै सुनती रहुं
ऐसे प्यार करते करते
दुनियां को छोड दु

तेरी आखो मे दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आखो मे भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आखो मे दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आखो मे भी तुझे दिखता है क्या

Singer: Darshan Raval & Neha Kakkar

Music: Manan Bhardwaj

Lyrics: Kumaar

Recently Added

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *