taaron ke shehar ,गाना गाया है Neha Kakkar & Jubin Nautiyal ने । इस गाने को लिखा है Jaani ने। गाने में म्युजिक है Jaani का। ये गाना फिल्माया गया है Neha Kakkar & Sunny Kaushal पर
ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी
हा चलो ले चले तुम्हे
तारो के शहर मे
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
हा चलो ले चले तुम्हे
तारो के शहर मे
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
जो तुम ना मेरी बाहों में
मै तो सो नही सकता
खुदा ने तु्झको दिया मु्झे
तुझे मै खो नही सकता
मै मर जाउंगा अगर कभी
कहना पड गया ये सनम
मै तेरा ही हुं
मगर तेरा हो नही सकता
ह्में मार ही ना डाले
बुरी नजर ये लोगों की
ये हाथ चुडायेगें
ना हाथ पकडने देगी
हाँ चलो ले चलें तुम्हे
तारो के शहर मे
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
चलो ले चलें तुम्हे
तारो के शहर मे
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
लोग हमसे जलते है
जलते है इस बात पे
क्युं इत्ने ज्यादा खुबसुरत
लगते है हुम साथ में
लोग हमसे जलते है
जलते है इस बात पे
क्युं इत्ने ज्यादा खुबसुरत
लगते है हुम साथ में
जो भी इशक मे होते है
होते है दीवाने से
खुशी नही देखी जाती
मोहब्बत की जमाने से
मुझे पता है ओह जानम
चाहे कुछ भी हो जाये
तु खुद मर जायेगी
जानी ना मरने देगी
हाँ चलो ले चलें तुम्हे
तारो के शहर मे
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
Featuring:- Neha Kakkar & Sunny Kaushal
Singers:-Neha Kakkar & Jubin Nautiyal Lyrics, Composer and Music:- Jaani Music Programming:- Gaurav Dev and Kartik Dev
Copyright@Lyricsdeal.com