“सावन में लग गयी आग ” गाना गाया,लिखा एवं कंपोस Mika ने किया था। ये एलबम का टाइटल सोंग था। जो 1998 में Sony Music पर रिलीस किया गया था।
हो सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय ..
हो सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय…
सुन ए हसीना पागल दीवानी
सुन ए हसीना पागल दीवानी
आजा ना सोया सारी रात
दिल मेरा हाय.
हो गजरा लगा के आई केश में
हाय, केश में
हो गजरा लगा के आई केश में
हाय, केश में
जमती है गोरी काले भेष मे
हाय,भेष मे
जाना है किस परदेश मे
हाय, देश मे
खनकी जो चूडी आधी रात
दिल मेरा हाय.
हो सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय…
हो, पायल पेहन के आयी पांव मे
हाय,पांव मे
हो, पायल पेहन के आयी पांव मे
हाय,पांव मे
पीपल की ठंडी ठंडी छांव मे.
हाय,छांव मे
तुम सा कोई ना गोरी गांव मे
हाय,गांव मे
आज हुई जो बरसात ,की दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय…
हो सुन ए हसीना पागल दीवानी
सुन ए हसीना पागल दीवानी
आजा ना सोया सारी रात
दिल मेरा हाय.
हो सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय…
Singer – Mika
Lyrics – MIka Music
Composer – Mika
Copyright@Lyricsdeal.com