Pulwama Attack Song पुलवामा पर देशभक्ति गीत

वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम
पुलवामा मे वीरों ने जो जान देश पे वारी है
दुश्मन की औकात नही ये अपनो की गद्दारी है
दुश्मन की औकात नही ये अपनो की गद्दारी है

दुश्मन घर पर बैठे है तुम कोसते रहो पडोसी को
जो छुरी बगल में रखते है तुम मार दो ना उस दोषी को
जो छुरी बगल में रखते है तुम मार दो ना उस दोषी को
इस धोखे के हमले मे जो अपनो का काम नही होता
पुलवामा मे उन वीरो का ये अंजाम नही होता
पुलवामा मे उन वीरो का ये अंजाम नही होता
अपनो की गद्दारी का जो होता इसमे रूप नही
कैसे पता चला दुश्मन को ये गाडी बुलेट्प्रूफ नही
कैसे पता चला दुश्मन को ये गाडी बुलेट्प्रूफ नही
उन वीरो को गद्दारी का गर एह्सास जरा होता
पुलवामा मे एक भी सैनिक ना लाचार मरा होता
पुलवामा मे एक भी सैनिक ना लाचार मरा होता
कौन है जयचंद अपने देश मे कब एह्सास तुम्हे होगा
ये देश खतम हो जयेगा क्या तब आभास तुम्हे होगा
ये देश खतम हो जयेगा क्या तब आभास तुम्हे होगा
क्या बस गरीब माँ बापो ने रक्षा का बीडा टाया है
एक भी नेता का बेटा क्यों शहीद नही हो पाया है
एक भी नेता का बेटा क्यों शहीद नही हो पाया है
जो शहीद के घर पे लिखते हो महसुस करो उस पत्थर को
अगर जरा दम रखते हो तुम तोड धारा ७० को
अगर जरा दम रखते हो तुम तोड धारा ७० को
कभी दिखाओ हमें तुम्हरा कितना बडा कलेजा है
कभी मिलो उस बाप से जिसने फौज मे बेटा भेजा है
कभी मिलो उस बाप से जिसने फौज मे बेटा भेजा है
गोडी गाडी समाधान नही तो क्या है कुछ बतलाओ तुम
बेहरुपिये नेता जी कभी असली रुप दिखाओ तुम
बेहरुपिये नेता जी कभी असली रुप दिखाओ तुम
जब देश मे मातम पसरा है तुम वफा निभाने जाते हो
क्या कश्मीर उन्हे दे दे तुम जिनकी दावत खाते हो
क्या कश्मीर उन्हे दे दे तुम जिनकी दावत खाते हो
आजाद सिंह आजाद नही आजादी का दम भरता है
ये बेबस दिल रो पडता है जब देश का बेटा मरता है
ये बेबस दिल रो पडता है जब देश का बेटा मरता है
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

 



Music_ Singer :– Kavi Singh

Lyrics :- Aazad Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *