NA WO BEWAFA THI NA HUM BEWAFA THE || HARIOM CHAURASIYA || VOICE OF SURAT

Poetry Details

NA WO BEWAFA THI NA HUM BEWAFA THE || HARIOM CHAURASIYA || VOICE OF SURAT-इस पोस्ट मे कुछ शायरी और कविता प्रस्तुत की गयी है जिन्हे लिखा और प्रस्तुत HARIOM CHAURASIYA ने किया है।

मुरझाइल फूल कबहुँ ना खिलेला
खिल भी गइल तो,खुशबू ना मिलेला
प्यार बड़ा सोच समझ के करिहा,ऐ भाई
ये अइसन रोग है,एकर दवा भी ना मिलेला

 

चाहे तुम से शादी हो या ना हो
तुम्हारे नाम से सिंदूर लगाऊंगी मैं
सात फेरे नही हुये तो क्या?
सातो वचन निभाऊंगी मै
सुनो मेरी,एक ख्वाहिश है
जो मेरा पहला बेटा हो,तुम्हारा हो
जब कभी तुम्हारी याद आये,
तुम्हारे नाम से बुलाऊंगी मैं
भले ही मैं दुल्हन किसी ओर की बन जाऊं
मेरे दिल मे सिर्फ तुम ही रहोगे
क्या सोच रहा है पगले —तुझे भूल जाऊंगी?
बस कर पति से चोरी चुपके फोन लगाऊंगी मै
चाहे तुम से शादी हो या ना हो
तुम्हारे नाम से सिंदूर लगाऊंगी मैं
मेरे जाने के बाद खुश रहना
किसी ओर से निगाहे मत मिलाना
सब पता लगाऊंगी मै
और आने पर अगर पता चला
किसी से चक्कर चल रहा है तुम्हारा
तुम्हे अच्छी तरह बताऊंगी मै
चाहे तुम से शादी हो या ना हो
तुम्हारे नाम से सिंदूर लगाऊंगी मैं

 

ये सब होने से पहले तूने दामन छुड़ा लिया
भुल जाओ मुझे बस इतना कहके
तूने अलग दुनिया बसा लिया
“शादी हो रही है मेरी” तूने झू्ठ बोला था
पता चला किसी गैर दिल लगा लिया
तुझसे जुदा होके इस कदर हर लम्हा गुजारा है मैने
तेरे दिये हर जख्म को इन कागजो पे उतारा है मैने
जो भी सुने उसका दिल दहल जाए
इस तरह नज्म को अपने दर्द से निखारा है मैने

 

ना वो बेवफा थी ना हम बेवफा थे
ऐसा लगता है खुदा ही खफा थे
कुछ मजबुरियां आई,वो मजबूर हो गया
मै उससे,वो मुझसे दूर हो गया
उसके जाने के बाद क्या हुआ बताता हुँ?
किस्मत में नही थी शायद खुद को ही समझाता हुँ
इतना सब कुछ हो जाने के बाद,
जब मजनू को लैला नही मिली तो तुझे कैसे मिलेगी?
जब रांझा को हीर नही मिली तो तुझे कैसे मिलेगी?
चल छोड़–श्री क्रष्ण तो भगवान थे–
जब उनको राधा नही मिली तो तुझे कैसे मिलेगी?
अब इन सारी बातो से दिल बहला लेता हुँ
आँखे नम होने नही देता आँसू छुपा लेता हुँ
ना चाहते हुये भी जुबां पे उसकी बात आ जाती है
सोता हुँ बिस्तर पर आँखे लगती नही के उसकी याद आ जाती है
उस दिन तस्वीर से सारा दर्द-ए-गम कह रहे थे
माँ कमरे में आई,मै सो रहा था आँसू बह रहे थे
माँ ने देखा और तस्वीर उठा लिया
“माँ हुँ तेरी सब पता है मुझे” ये कहते हुये गोद में सुला लिया
मैं बातों बातों में बह गया,सारी सच्चाई कह गया
माँ पूछ्ती रही “कौन थी वो लड़की?”
मैं गले से लग कर रोता ही रह गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *