Main Kisi Aur Ka-मैं किसी ओर का -Darshan Raval

Main Kisi Aur Ka-मैं किसी ओर का -ये हिन्दी गाना Darshan Raval ने गाया है,गाने मे म्युजिक Siddharth Amit Bhavsar ने दिया है और गाने को Gautam G Sharma and Gurpreet Saini ने लिखा है।

कितने मौसम गुज़ार गये ..?
ये दर्द क्यूँ गुज़रता ही नहीं..?
क्या वफ़ा करूँ मैं किसी ओर से ..?
तू दिल से उतरता ही नहीं
क्यों उसकी आँखों में मुझे..?
तू आज भी ढूँढती है
लोगों से मेरा बातों बातों में
क्या हाल तू पूछती है..?
मैं किसी ओर का
तू किसी ओर की
कैसे हैं जी रहे
झूठी ये ज़िंदगी
मैं किसी ओर का
तू किसी ओर की
कैसे हैं जी रहे
झूठी ये ज़िंदगी

[म्युजिक]

तनहाईयाँ होती है क्या..?
पूछो बिन तारों के अकेले महताब से
याद तुझे
कितना किया
पूछो आँखों से बहते ये सैलाब से
जो भर दे ज़ख़्म प्यार का
मरहम कोई बना नहीं
जो हमसे दिल था कह रहा
वो क्यूँ हमने सुना नहीं
मैं किसी ओर का
तू किसी ओर की
कैसे हैं जी रहे
झूठी ये ज़िंदगी
मैं किसी ओर का
तू किसी ओर की
कैसे हैं जी रहे
झूठी ये ज़िंदगी
ओ… ओ…
मैं किसी ओर का तू किसी और की..

Singer: Darshan Raval

Lyrics: Gautam G Sharma and Gurpreet Saini

Music: Siddharth Amit Bhavsar

More Songs..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *