Judaiyaan-जुदाईयाँ–गाने को Darshan Raval, Shreya Ghoshal ने गाया है। इस गाने को Rashmi Virag ने लिखा है और गाने को Darshan Raval ने कंपोस किया है।
दर्द की महफ़िल सजा के
फिर से तंहा हो गया
रात दिन बस रो रहा है
नाम ले के तेरा..
जिसको खुदा था बनाया..
सर जिसके आगे झुकाया..
उसने ही तोड़ा मेरा दिल
और दे के मुझको गया
ये जुदाईयाँ वे ये जुदाईयाँ
वे ये जुदाईयाँ वे ये जुदाईयाँ
वे जुदाईयाँ वे हो..
[म्युजिक]
कर लूँ मैं कैसे यकीं
तू मेरे पास है ही नहीं
अभी तो कल ही आया था
तू ख्वाबों में
याद आती है जब तेरी
साँस रुक जाती है मेरी
रोज मरती हूँ ऐसे मैं
खुद में ही
बस इतनी सी ही दुआ है
मुझे इश्क़ में जो मिला है
दुशमन को भी ना मिले
ऐसी सजा…
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे ..
ये जुदाईयाँ वे..
Singer : Darshan Raval, Shreya Ghoshal
Composer : Darshan Raval
Lyricist : Rashmi Virag
Copyright@Lyricsdeal.com