Poetry Details:-
I Love You T&C Applied-ये सुंदर कविता को लिखा एवं प्रस्तुत Nidhi Narwal के किया है। इस कविता मे प्यार के संबंधो को नयी नजरिये से पेश किया गया है।
I love you terms & conditions Applied
हम दोनो कभी एक दूसरे के लिये चाँद तारे फलक से तोड़ कर लाने के लिये कसने नही खायेंगे
और हमारे बीते कल की बाते भूल नही सकेंगे तो एक दूसरे को याद भी नही दिलायेंगे
तुम्हारे मेरे ख्वाव हमारे होंगे,हमारी लुढकती जीस्त मे दोनो एक दूसरे के सहारे होंगे
हो बेशक हमारे बीच कितना ही गहरा सागर,हम मगर एक ही समंदर से जुड़े उसके दो किनारे होंगे
ये तेरा मेरा वाली बाते छोड़नी पड़ेगी,पर पहले ही बता दूँ हम दोनो की चाय दो से एक ना होगी।
दो ही कुल्लहड़ होगे चाय के,हाँ मन करे तो मेरे वाले से दो घूँट ले लेना,पर बदले मे अपनी चाय के
दो घूँट दे देना। अब मेरे साथ एक मसला है कि मुझे रूठना आता है,मनाना नही आता।
तुम मुझे मनाना सिखा देना,बता देना,कोई तारीख भूल जाऊ तो थोड़ा डाँट के याद दिला देना।
रूठना मत,चाहे हालात कितने ही बुरे क्यो ना हो ,मुझे मोहब्बत है तुमसे भुलना मत।
अब ये तोहफे .. देखो मुझे देने नही आते। वो इसलिये के लेने ही नही आते।
खुद की पसंद से तो बस गुलाब ही दे सकता हुँ,बाकि कुछ भी पूछ लो जबाब दे सकता हुँ।
तुम्हारे सिवा कभी किसी और पर ये नजरे उठेंगी नही,और चलो उठ भी गयी तो यकीन मानो
वो टिकेगी नही। हमारी मोहब्बत मे हमे एक दूसरे से कोई बेफिजूल का वादा नही करना है।
क्योकि इश्क करना है,पर बहुत ज्यादा नही करना है। बस इतना करना है कि ये जिंदगी
तुम्हारे साथ भी बीते और अगर कभी किसी रोज खुदा का मन बदल जाये तो ये जिंदगी
तुम्हारे बाद भी बीते,बस इतना करना है धडकन और साँसे,तुम्हारे नाम से केवल रुकना नही
चलना भी सीखे,और हाँ ! सबसे जरूरी कि किसी भी पल तुम जाना चाहो तो जा सकते हो।
आसमान नाप कर आ सकते हो,मुझसे बेहतर या बेहतरीन कोई मिले तो बता सकते हो।
ये रिशता आसमान है हमारा,कफस नही यहाँ इतनी जगह है कि तुम खुल कर पंख फैला
सकते हो। वैसे एक बात और चाहो तो I love you to मत कहना,बस एक बार को मुस्कुरा देना
क्योकि love रहे ना रहे,मुस्कान रहनी चाहिये। इश्क मे भी तुम्हारी मेरी पहचान रहनी चाहिये।