“हसीना पागल दीवानी” ये गाना लिया गया है ,Indoo Ki Jawani फिल्म स। इस गाने को गाया है ” Mika Singh and Asees Kaur” ने। गाने को लिखा है “Shabbir Ahmed” ने। म्युजिक दिया है “Mika Singh” ने।
ऐसा किसने पिलाया
जो ,दीवानी बन गयी
जाने कुछ तो मिलाया
जो कहानी बन गयी
ऐसा किसने पिलाया
जो, दीवानी बन गयी
जाने कुछ तो मिलाया
जो ,कहानी बन गयी
इन बातों से तो मैं थी अनजानी
दिल मेरा हाय ….
कर बैठा शैतानी
आज ना सोना सारी रात दिल मेरा
सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय ……
हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय ……..
हाय कहाँ से तू आई बेबी ??
कहाँ पे तू जाएगी??
लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी
हो ,हाय कहाँ से तू आई बेबी
कहाँ पे तू जाएगी??
लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी रात
की दिल मेरा हाय …
हो सावन में लग गयी आग
की दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग
की दिल मेरा हाय हो….
मूड बना के,
शरम हटाके
ग्लो देखा आया मेरे फेस पे हाय
य आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपाके
दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे
हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
डर ना जाना सारी रात
की दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
Film – Indoo Ki Jawani
Singers- Mika Singh and Asees Kaur
Lyrics- Shabbir Ahmed
Music- Mika Singh
Copyright@Lyricsdeal.com