Gujjar -गुज्जर–हरयाणवी गाने को Sunny Kahlon ने गाया है ,Starboy Loc ने गाने को लिखा है ,गाने मे Jaymeet ने म्युजिक दिया है।
हर घर मे हूका खाट पडी
और पुश्तैनी कोठी भी खडी
हर घर मे हूका खाट पडी
और पुश्तैनी कोठी भी खडी
होर्न ब्लो ना कर इतना
होर्न ब्लो ना कर इतना
दिमाग मे उडडाय कबूतर अए
गडडी के भीतर गुज्जर है
गडडी के भीतर गुज्जर है
सब इसके आगे लूजर है
सब इसके आगे
रे 9एम एम की पिस्तोलए पडी
डैशबोर्ड मे कितनी
बोरिया भर रखी नोटो से
डिग्गी मे पडी जितनी
रे 9एम एम की पिस्तोलए पडी
डैशबोर्ड मे कितनी
बोरिया भर रखी नोटो से
डिग्गी मे पडी जितनी
खेतां मे उतरां खतर
यो मजे लेण के खतर
ले रखि लैड क्रुजर है
गडडी के भीतर गुज्जर है
गडडी के भीतर गुज्जर है
सब इसके आगे लूजर है
सब इसके आगे
अरे जब निकले गली मोहल्ले से
तो शान होती है
जिब गडियां निकाले
रोडां जाम होती है
हुम पेहल कदे कर्ते नही
और दुल कदेय ना छोडे
पत्थर की लकीर
गुज्जर की जबान होती है
छोरियां है बाबली रेहने को
रेहने को साथ मे
पूछे क्या पीते हो क्या पीते हो
तुम रात मे
छोरियां है बाबली रेहने को
रेहने को साथ मे
पूछे क्या पीते हो क्या पीते हो
तुम रात मे
हम ना पीते दारू के ड्रम
इन चीजो से दूर है हम
इन चीजो मे ना कोयी फ्युचर है
गडडी के भीतर गुज्जर है
गडडी के भीतर गुज्जर है
सब इसके आगे लूजर है
सब इसके आगे
Singer: Sunny Kahlon
Lyrics: Starboy Loc
Music: Jaymeet
Copyright@Lyricsdeal.com