Challiya-छलिया–हरयाणवी गाने को गाया Gulzaar Chhaniwala ने है,ये गाना उन्ही के द्वारा लिखा गया है और Gulzaar Chhaniwala ने ही गाने मे म्युजिक दिया है।
हो हू
थम स्पीकिण्ग इंग्लिश जानो सो
मेरे ए तो आगे बी कोन्ना
गर्मी मे ताव्डा खावेगा
टीब्बेया लागना जी कोन्ना
थम स्पीकिण्ग इंग्लिश जानो सो
मेरे ए तो आगे बी कोन्ना
गर्मी मे ताव्डा खावेगा
टीब्बेया लागना जी कोन्ना
वा कुछ ऐसे चालि ओये होये
वा कुछ ऐसे चालि
वा कुछ ऐसे चालि
पेहन के सैंडल गुच्ची के
जानो टांगया मे तो हो रहो पोलिओ
माहरे हिवडे मे
माहरे हिवडे मे स्पेस कोन्ना मेडम जी
कोइ जा के छल्लिया और तो लियो
माहरे हिवडे मे स्पेस कोन्ना मेडम जी
कोइ जा के छल्लिया और तो लियो
चुन्नी घाघरा मग्वा दो जैसलमेर ते
जिसने पेहन के आवेगी थारी राणियो
चू्डा लाख का लिशका के दोनो हाथां मे
फोटो साथ मे थारे फेरा पे खिचानियो
मन्ने माफ करो मेरी मा जी
आप हो उड्ती हुइ बला जी
मै गंगाधर जैसा छोरा
और कट्टप्पा थारो पिताजी
थारो इशक फोबिओ इक मिंट मे उड जागो
थन्डे पानी सु मुन्ह ने धो लियो
माहरे हिव्डे मे
माहरे हिवडे मे स्पेस कोन्ना मेडम जी
कोइ जा के छल्लिया और तो लियो
माहरे हिव्डे मे
अए माहरे हिवडे मे स्पेस कोन्ना मेडम जी
कोइ जा के छल्लिया और तो लियो
काणे बात सुण..
जब मै छोटा बचा था
जी मै शौकि था मोमोस का
शन्टी आली रेडी उसका आना जाना रोज था
रेडी हट्ट गयी मै भी रेह गया
और कोइ उन्ने लव यु केह गया
आज मैने वा देखी गोद्दी बालक लेरी थी
तेरा तो जी सा कट्ट गया होगा जवान
दिल राजी हो गया देख के रे
भरतार भी भुंडा ले रही थी
दिल राजी हो गया देख के रे
भरतार भी भुंडा ले रही थी
मै थारे टाइप को छोरो ना
मेरी मानो श्यानो जी
मै थारे टाइप को छोरो ना
मेरी मानो श्यानो जी
इब टाइम हो लियो जावण दो
मन्ने पौवा लियाणो जी
टाइम हो लियो जावण दो
मन्ने पयो लियाणो जी
के मन्ने दो घूंट पीला दे सथिया
तित्तर से सबके उडा द्यंगे
छ्हनिवाला आला सै यार मेरा
भाई फिल्टर शोट करा देन्गे
अरेय भाई ये स्क्रीन टच अपने काम ना आवे
अप्पा तो नोकिया चला ल्यन्गा खटके वाला
अर्र इस्स इंग्लिश मीडियम ते विआह कराके
मेरे पे वा बन्टी
कह्यो पानी लऐये
कहा जी फ्रीज वाला या मटके वाला
माहरे हिवडे मे स्पेस कोन्ना मेडम जी
कोइ जा के छल्लिया और तो लियो
माहरे हिव्डे मे
अए माहरे हिवडे मे स्पेस कोन्ना मेडम जी
कोइ जा के छल्लिया और तो लियो
Singer-Gulzaar Chhaniwala
Lyrics- Gulzaar Chhaniwala
Music-Gulzaar Chhaniwala
Copyright@Lyricsdeal.com