BEWAFAO KA ZAMANA HAI THODA SAMBHAL KAR PYAR KARO-goonj chand

Poetry Details:-

BEWAFAO KA ZAMANA HAI THODA SAMBHAL KAR PYAR KAROइस कविता को goonj chand के द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया है।

दिल को अपने साइड मे रखकर,थोड़ा दिमाग का भी इस्तमाल करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो
तुम उसे मनाने जाओगी,वो तुम्हे सताने आयेगा
देकर प्यार का वादा तुमको,वो तुम्हे रुलाने आयेगा
जो हँसी देकर के आँसू दे,उस पर ना ऐतबार करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो
तुम उसे अपने राज बताओगी,वो तुमसे अपने राज छुपायेगा
प्यारी प्यारी बाते करके,तुमको वो बहलायेगा
चेहरो को पढना सीखो,खुद को थोड़ा तैयार करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो
तुम उससे मिलने जाओगी,वो किसी और से मिलकर आयेगा
शादी का वादा कर तुमसे,तुम्हे बिस्तर तक ले जायेगा
बुलाये कोई भी मिलने अकेले,तो झट से तुम इंकार करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो
तुम उसमे खोती जाओगी,वो दुनिया का हो जायेगा
जब मन भर जायेगा तुम से,किसी और का वो हो जायेगा
जो पल पल बदले घर अपना,ऐसे परिंदे को आजाद करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो
लड़कियो मे है ये खुबी,वो सब पहचान लेती है
किस की नीयत कैसी है,आँखो से जान लेती है
तो तुम भी अपनी खूबी को,ऐसे ना बर्बाद करो
अच्छे लड़के भी है यहाँ,अपनी खूबी का इस्तेमाल करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो
दिल को अपने साइड मे रखकर,थोड़ा दिमाग का भी इस्तमाल करो
बेवफाओ का जमाना है थोड़ा संभल कर प्यार करो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *