BACHPAN KA PYAR MERA BHUL NAHI JANA-इस पोस्ट में कुछ कविता प्रस्तुत की गयी है ,जो कि GOONJ CHAND द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया है।
स्कूल टाइम का प्यार मेरा,मरते दम तक तुम निभाना
स्कूल टाइम का प्यार मेरा,मरते दम तक लेकर जाना
और बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना..
रूठना चाहे शिकवे करना,चाहे लाख सताना
पर जब भी अकेला फील करू मै,आके गले लगाना
और बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना….
वो गर्मी के मौसम में कच्ची अमिया तोड़ के लाना
और बारिश के मौसम मे मुझे देखने के लिये तेरा भीग जाना
और बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना….
बिन बात के बार बार तेरा फोन की घंटी बजाना
और तेरा फोन की घंटी सुन,मेरा नंगे पांव दौड़े चले आना
और बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना…..
मेरे घर के चक्कर मारने के लिये,तेरा मेरे भाई को दोस्त बनाना
और तेरे दोस्तो का मुझे देखते ही ‘भाभी भाभी’ चिल्लाना
और बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना…..
स्कूल टाइम का प्यार मेरा,मरते दम तक लेकर जाना
और बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना..
Copyright@Lyricsdeal.com