Awaara Hain Hum-आवारा हैं हम –गाने को Badshah, Reet Talwar ने गाया है। गाने मे म्युजिक Hiten ने दिया है और गाने को Badshah ने लिखा है।
हूँ हूँ हूँ..
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंगम मुह में
दिल्ली बसती है रूह में
आवारा हैं हम
ख़तरे में कॉंपिटेशन
हर दिन है सेलिब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
आवारा हैं हम
नशे में था नवी उतरी हो टीम कोई
जैसे अर्जुन कोई जैसे भीम कोई
हेटरों की फट गयी एक बार फिर
चली ना इनकी स्कीम कोई
सो्शल मीडिया पे चलते हैं कैंपेन
मेरे खिलाफ खरीदे हुए फैन पेज
मेरे खिलाफ क्लब में खुलती है शैम्पेन
मेरे हार के नाम पे
लेकिन मैने हार की फोटो पे हार चढ़ाया
पैसे से ज़्यादा मैने प्यार कमाया
त*ते के नीचे इनकी जल गयी केंडल
केस कराया मैने कर लिया हैंडल
साथ तीन चार यार हर दिन
दिम्सी से भरी बार हर दिन
बादशाह है बस
एक कहने को पैदा होते है यहाँ स्टार हर दिन
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंगम मुह में
दिल्ली बसती है रूह में
आवारा हैं हम
ख़तरे में कोम्पटीशन
हर दिन है सेलिब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
आवारा हैं हम
कोई पहने नाइकी पहने सूट फ्री में कोई
जी रहे हैं हम जैसे ड्रीम कोई
पैसे करे ब्लो चेहरे करे ग्लो
फेस पे लगी जैसे क्रीम कोई
फेर एंड लव्ली नई बॉय
अनफेर न अग्ली है ये गेम
बाद बॉय शॉट 2002 में जैसा था
2020 में भी सेम
ट्वेंटी ट्वेंटी खेलूँ वन डे में
गेम किया पुरे अंटे में
सबका टाइम आएगा पर ये टाइम मेरा है
तो आके बैठ जाओ सारे मेरे घंटे पे
फेक फन पेज से मिले गालियाँ
सुबह मिलते हैं फूल और तालियाँ
पीछे लाल नीली लाइट वाली गाड़ियाँ
कोल्ड प्ले चले गाड़ी में लूप पर
कोई पूछे तो कह देना मूह पर
हम रहते हैं तारों के ऊपर
आवारा हैं हम
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंगम मुह में
दिल्ली बसती है रूह में
आवारा हैं हम
ख़तरे में कोम्पटीशन
हर दिन है सेलिब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
आवारा हैं हम आवारा..
Singer: Badshah, Reet Talwar
Lyrics: Badshah
Music: Hiten
Copyright@Lyricsdeal.com