Ab Aaja Sanam-अब आजा सनम Gajendra Verma , Jonita Gandhi

ab aaja sanam ,गाना गाया है Gajendra Verma,Jonita Gandhi ने । इस गाने को लिखा है Aseem Ahmed Abbasee ने। गाने में म्युजिक है Gajendra Verma का।

 

रूखे रूखे हैं
मौसम के लब बिन तेरे
सूखे पेड़ों से हो
गये मेरे शाम सवेरे
इक रंज है राह गुज़ारों में
इक आग लगी गुलज़ारों में
हर सांस घुली अंगारों में
सुन भी ले मेरी सदा
अब आजा सनम
फिरू मैं बेकरार
अब आजा सनम
करूँ तेरा इंतजार हो हो हो …

अब हे अधूरी तेरे बिना रातें
ये सारी मेरी
अब हे अधूरे
तेरे बिना ख्वाब ये सारे मेरे हो..
तेरे बिन ना गुज़रने पे वक़्त तुला है
तेरे बिन जैसे दर्द हवा में घुला है
जैसे चोट हरी है जैसे जख्म खुला है
मेरा जीना हुआ सजा

अब आजा सनम
फिरू मैं बेकरार
अब आजा सनम
करूँ तेरा इंतजार हो हो हो हो….

(आलाप)

बिन तेरे खाली खाली तारों भरा होके भी आसमाँ
सूने रस्ते सारे सूना सूना सा है सारा
जहाँ तेरे बिन तेरे बिन हाँ तेरे बिन
बेरुखी से कटते हैं मेरे दिन
तेरे बिना जैसे जलती है चाँद सी रातें
तेरे बिन जैसे खलती है होंठों को बातें
जैसे कोरे वरक जैसे खाली दावतें
जैसे सब कुछ है बेवजह
अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार
अब आजा सनम करूँ तेरा इंतज़ार हो

 

Singer:Gajendra Verma,Jonita Gandhi Music: Gajendra Verma

Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *