तेरे प्यार का मारा हुआ हूं
मै सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हू
तू दिल अजीज भी है और है हरजाई
वफ़ा भी तुझ में है थोड़ी सी बेवफाई
थे चार दिन मेरी किस्मत में मोहब्बत के फक्त
उसी में वस्ल था फुर्कत भी थी तन्हाई
मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूं सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हुं
पता मेरा हवा से पूछ लेना मैं खुशबू बन के आवारा हुआ हूं
सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हुं,मै तेरे प्यार का मारा हुआ हूं
मुरादे मांग ले ए दोस्त तू भी, मै टूटा हुआ तारा हुआ हूं
सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हुं,मै तेरे प्यार का मारा हुआ हूं
उडूंगा रौशनी के पंख लेकर नई दुनिया का हरकारा हुआ हूं
सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हुं,मै तेरे प्यार का मारा हुआ हूं
Copyright@Lyricsdeal.com