मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना-ये कान्हा जी का अति सुंदर भजन बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज द्वारा गाया और प्रस्तुत किया गया है, Vraj Bhav यु-टयुब चैनल पर प्रदर्शित किया गया है।
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना-४
तुझे मिल गया पुजारी,तुझे मिल गया पुजारी,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना
मुझे इसका गम नही है,कि ये दुनिया रूठ जाये-३
मेरी जिंदगी के मालिक,तुम ना रूठ जाना
तेरी बंदगी से पेहले ,मुझे कौन जानता था-२
तेरी याद ने बनादी,तेरी याद ने बनादी
तेरी याद ने बनादी,मेरी जिंदगी फसाना
दुनिया की ठोकरो से,आया मै तेरे द्वारे-३
मेरे मुरली वाले मोहन,मेरे मुरली वाले मोहन
मेरे मुरली वाले मोहन,अब और ना सताना
तुम्हे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना-३
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना
तेरी सांवरी सुरतियां मेरे मन में बस गयी है-४
अब आ भी जाओ मोहन,अब आ भी जाओ मोहन
अब आ भी जाओ मोहन,करके कोई बहाना
तुझे मिल गया पुजारी,तुझे मिल गया पुजारी-२
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना-२
Copyright@Lyricsdeal.com