TUM JO MILE UNPLUGGED -SAANSEIN-Rajneesh Duggal, Sonarika Bhadoria

TUM JO MILE UNPLUG-तुम जो मिले-इस गाने को गाया है AMIT GUPTA & PRATAP DODLA ने। गाने मे म्युजिक दिया है KUMAAR ने और इस गाने को लिखा है VIVEK KAR ने।

सासें है चल रही
क्यु ठहरी है मेरी जिंदगी
खो रही चीज जो
थी जीने के लिये लाज्मी
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब्ने किये जुदा क्यो दिल के रास्ते
रब्बा करेगा तु प्यार एक दिन
रहेगा तु यार के बिन
जानेगा तु है ये दर्द क्या
रब्बा दूरियों के मौसम सारे
देंगे जब आंसू खारे
जानेगा तू है ये इश्क क्या
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब्ने किये जुदा क्यो दिल के रास्ते

क्यु लकीरे टुटी है
हाथो से रूठ के
क्यु लकीरे टुटी है
हाथो से रूठ के
तु हो हमसफर
हर एक मोड पर
हाँ, ये दिल मेरा चाहे
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब्ने किये जुदा क्यो दिल के रास्ते
रब्बा करेगा तु प्यार एक दिन
रहेगा तु यार के बिन
जानेगा तु है ये दर्द क्या
रब्बा दूरियों के मौसम सारे
देंगे जब आंसू खारे
जानेगा तू है ये इश्क क्या
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब्ने किये जुदा क्यो दिल के रास्ते

जुदा क्यु हो गये
फना क्यु हो गये
मिटा सब कुछ मेरा इ्श्क में
दुआ है बे-असर
सजा सा है सफर
दिल है चल रहा इश्क में

 

SINGER : AMIT GUPTA & PRATAP DODLA

MUSIC : VIVEK KAR

LYRICS : KUMAAR

Recently Added

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *