Tanhaai-तन्हाई-गाने को Tulsi Kumar ने गाया है। इस गाने मे Sachet Parampara ने म्युजिक दिया है और इस गाने को Sayeed Quadri ने लिखा है।
टूटा है बोहोत ये दिल मेरा
आँसू हैं बड़ी तन्हाई है
जब से तेरी बाहों में हमे
आने की हुई मनाई है
कुछ यादें जो तेरी बाकी हैं
जो दिल को बोहोत सताती हैं
काटे से नही कटता लम्हा
क्यूँ दे दी तन्हाई
कुछ बातें जो तेरी बाकी हैं
जो हमको बो्होत रूलाती हैं
जीने को नही अब दिल करता
क्यूँ दे दी तन्हाई
वो हाथ जो कल तक हाथ में था
अब छुने से कतराता है
हर लम्हा कल तक साथ में था
अब मिलने तक नही आता है
ये सोच के नींद ना आती है
और दिल में एक उदासी है
क्यूँ तूने किया हमको तन्हा
क्यूँ दे दी ये जुदाई
होठों पे हँसी ना आती है
आखें भी नम हो जाती हैं
अच्छा ही नही लगता जीना
क्यूँ दे दी ये जुदाई
इस इश्क़ में तेरे हाथों से
यही चीज़ हमे मिल पाई है
क्यूँ दे दी तूने जुदाई है
क्यूँ दे दी तन्हाई
तन्हाई है हमसफर
तन्हाई है हर डगर
तन्हाई है हर पहर
तन्हाई शाम-ओ-सहर
तन्हाई है हर तरफ
तन्हाई है हद-ए-नज़र
तन्हाई है अर्श तक
तन्हाई है अब फर्श तक
मेरे हिस्से में हिस्से में
गम ही आए हैं
तेरे हिस्से में हिस्से में खुशियां
मेरी आखों में आखों में अश्क़ आए है
तेरे होठों पे होठों पे हसना
टूटा है बोहोत ये दिल मेरा
आँसू हैं बड़ी तन्हाई है
जब से तेरी बाहों में हमे
आने की हुई मनाही है
Singer: Tulsi Kumar
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Sachet Parampara
Copyright@Lyricsdeal.com