Sunn Zara – JalRaj-Shivin Narang-Tejasswi Prakash- Anmol D

Sunn Zara-सुन जर-इस गाने को गाया है JalRaj ने और गाने को लिखा है Pankaj Dixit ने। गाने को कंपोस किया है Anmol Daniel ने

I hope हम
हम फिर कभी ना मिलें
सुन जरा अर्जियां मै मांगता हू
मेरे खुदा से तेरी
सुन जरा ख्वाव मेरी नींद मे भी
करते है बातें तेरी
सौ बार खुदा से मांगा है
मन्नत का तु वो धागा है
तु प्यार के बदले में
अपनी यादे दे गया
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया?
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया?

हाथो की लकीरें बिखरी हुयी है
किस्मत मे जाने क्या लिखा
काश तु कहीं से मिल जाये मुझको
सजदे मे करता सर झुका
मै याद मे तेरी हर लम्हा
अर्से से खुद मे रेहता हु
तु खवाहिश से बडकर
झूठे वादे दे गया
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया
I hope हम
हम फिर कभी ना मिलें
I hope ऐसा ही हो
मै गैर था तेरे लिये
फिर मुझे सपने क्यु दे गया

 

Singer : JalRaj

Composer : Anmol Daniel

Lyricist : Pankaj Dixit

Music Production : Anmol Daniel

Recently Added

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *