Main Balak Tu Mata-मैं बालक तू माता-Jubin Nautiyal

Main Balak Tu Mata-मैं बालक तू माता-भजन को Jubin nautiyal ने गाया है। इस भजन को Manoj Muntashir ने लिखा है और Manan Bhardwaj ने म्युजिक दिया है।

तो क्या जोहिये
पीड़ा का पर्वत..
रास्ता रोके खड़ा है

तेरी ममता
जिस का बल,वो
कब दुनिया सा डरा है..!

हिम्मत मैं क्युं
हारू मैया
हिम्मत मैं क्युं
हारू मैया
सर पे हाथ तेरा है

तेरी लगन मैं मगन मैं नाचू
गांऊ तेरा जगराता

मैं बालक तू माता शेरां वालिये
है अटूट ये नाता शेरां वालिये हो हो..
मैं बालक तू माता शेरां वालिये
है अटूट ये नाता शेरां वालिये

शेरां वालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ
ज्योतां वालिये माँ, मेहरा वालिये माँ

मैं बालक तू माता शेरां वालिये
है अटूट ये नाता शेरां वालिये हो हो..
मैं बालक तू माता शेरां वालिये
है अटूट ये नाता शेरां वालिये

[म्युजिक]

बिन बाती बिन दिया तू कैसे
कांटे घोर अँधेरा
बिन सूरज तू कैसे करदे
अंतर मन में सवेरा

बिन धांगो के कैसे जुड़ा है
बिन धांगो के कैसे जुड़ा है
बंधन तेरा मेरा..

तू समझे या मैं समझू
कोई और समझ नहीं पाता

मैं बालक तू माता शेरां वालिये
है अटूट ये नाता शेरां वालिये हो हो..


शेरां वालिए माँ, ज्योतां वालिये माँ
पहाड़ा वालिए माँ , मेहरा वालिये माँ

मैं बालक तू माता शेरां वालिये
है अटूट ये नाता शेरां वालिये

Singer: Jubin nautiyal

Music: Manan Bhardwaj

Lyrics: Manoj Muntashir

More Bhajan...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *