Humsafar – Pamela Jain | Yash Eshwari | Shourya Ghatak

Humsafar गाने को गाया है Pamela Jain ने। इस गाने मे म्युजिक दिया है Shourya Ghatak (Pintu) ने और गाने को लिखा है Yash Eshwari ने।

ना जाने कौन सी, दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र
ना जाने कौन सी ,दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र

अब तुझसे ही तो है ,जीने की हर वजह
बिन तुम्हारे हु मैं, इक सिफर

ना जाने कौन सी ,दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू ,बनके मुझे हमसफ़र

मंजुर नहीं, पलके भी तू दे..
मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी

मंजुर नहीं, पलके भी तू दे..
मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी

मेरी रातों के अंधेरे को दे चाँदनी
मेरे हर सवेरे में तुझसे ही रोशनी
वक़्त मेरा अब है तू..
हर पल में अब तू ही तू..
तुझसे मेरे चारों पहर

ना जाने कौन सी, दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू, बनके मुझे हमसफ़र

हाथों की मेरे लकीरें है तू…
ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू..
ओ, हाथों की मेरे लकीरें है तू..
ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू..

मैं लड़खड़ाऊँ तो सहारा तू है
गर मार के जी पौ दुबारा तू ही है
तू ही हुमराज़ है, मेरा सुर और साज़ है
तुझसे ही सरगम की लहर

ना जाने कौन सी ,दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र

Singer: Pamela Jain

Music: Shourya Ghatak (Pintu)

Lyrics: Yash Eshwari

Recently Added

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *